खुद को बॉलीवुड का ‘किंग’ नहीं मानते हैं कार्तिक आर्यन…
मुंबई, 08 जून। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन खुद को बॉलीवुड का ‘किंग’ नहीं ‘मानते हैं और उनका कहना है कि उन्हें इसके लिये अभी बहुत लंबा सफर तय करना है।
कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 2 को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता से बेहद खुश हैं। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें इंडस्ट्री का नया किग भी बुलाने लगे हैं। कार्तिक ने फिल्म इंडस्ट्री के नए किंग बुलाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि, वह इन सब बातों को गंभीरता से नहीं लेते और उन्हें अभी बहुत लंबा सफर तय करना है।
कार्तिक आर्यन ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं किंग शब्द को कभी स्वीकार करूंगा। मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है और इस लिए यह कहना जल्दबाजी होगाी। हां मैं अपने लिए प्रिंस का खिताब ले सकता हूं। मैं लोगों के मिल रहे इतने प्यार से बहुत खुश हूं और यह किसी भी ऐसे टाइटल से कहीं ज्यादा मायने रखता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…