सीआईएबीसी ने सरकार से मादक पेय पदार्थों के लिए निर्यात संवर्धन परिषद बनाने को कहा…
नई दिल्ली, 07 जून। शराब उद्योग के निकाय सीआईएबीसी ने सरकार से कहा है कि मादक पेय पदार्थों के लिए वाणिज्य मंत्रालय के तहत निर्यात संवर्धन परिषद का गठन किया जाए।
निकाय का कहना है कि इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और उद्योग को मजबूती मिलेगी।
कंफेडरेशन ऑफ इंडियन एल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने इस संबंध में सरकार को पत्र लिखा है।
सीआईएबीसी के महानिदेशक विनोद गिरी ने कहा कि इस क्षेत्र को निर्यात बढ़ाने के लिए मदद की आवश्यकता है, खासकर मुक्त व्यापार समझौतों के संदर्भ में इसकी जरूरत है।
इस समय भारत लगभग 70 लाख केसेज का निर्यात करता है और इस क्षेत्र को इन समझौतों के तहत लाने से भारत के लिए भी अवसर खुलेंगे।
गिरि ने कहा, ‘भारत से अल्कोहल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक ठोस प्रयास और व्यवस्था की जरूरत है। इसलिए मुझे लगता है कि सरकार को अल्कोहलिक पेय निर्यात संवर्धन परिषद जैसी संस्था बनाने पर विचार करना चाहिए।’
एक अनुमान के अनुसार वैश्विक मादक पेय का व्यापार 200 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का है और इसमें भारत की हिस्सेदारी आधे प्रतिशत से भी कम है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…