मैक्सिको के राष्ट्रपति उत्तर अमेरिका एवं दक्षिण अमेरिका के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे…

मैक्सिको के राष्ट्रपति उत्तर अमेरिका एवं दक्षिण अमेरिका के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे…

वाशिंगटन, 07 जून। मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने सोमवार को पुष्टि की कि वह लॉस एंजिलिस में उत्तर अमेरिका एवं दक्षिण अमेरिका महाद्वीपों के देशों के शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे, जो क्षेत्र में बढ़ते प्रवासी संकट से निपटने के लिए सरकारों को एकजुट करने के अमेरिकी प्रयासों के लिए झटका है।

ओब्राडोर इस शिखर सम्मेलन में क्यूबा, निकारागुआ और वेनेजुएला को आमंत्रित करने के लिए अमेरिका पर दबाव बना रहे समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। अमेरिका की धरती पर 1994 के बाद पहली बार यह शिखर सम्मेलन हो रहा है।

ग्वाटेमाला, होंडुरास और अल सल्वाडोर सहित अन्य देशों के नेताओं ने संकेत दिया है कि वे भी सम्मेलन से दूर रहेंगे। ग्वाटेमाला, होंडुरास और अल सल्वाडोर से बड़ी संख्या में प्रवासी अमेरिका आते हैं।

ओब्राडोर ने सोमवार को कहा, ‘‘यदि सभी देशों को आमंत्रित नहीं किया जाता है तो शिखर सम्मेलन का कोई मतलब नहीं।’’ उन्होंने संकेत दिया कि मैक्सिको का प्रतिनिधित्व उनके विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड करेंगे।

व्हाइट हाउस ने कुछ देशों को सम्मेलन से बाहर रखनो के अपने फैसले का बचाव किया और पुष्टि की कि ओब्राडोर जुलाई में बाइडन से मिलने के लिए वाशिंगटन आएंगे।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरीन जीन-पियरे ने कहा, ‘‘हमें नहीं लगता कि तानाशाहों को आमंत्रित किया जाना चाहिए।’’

सम्मेलन में भाग ले रहे कुछ देशों के नेताओं ने भी अमेरिका के निर्णय को लेकर असहमति जताई है। कनाडा की यात्रा पर गए चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘‘क्यूबा के संबंध में हम हमेशा मानवाधिकारों का समर्थन करते रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने व्यापक लोकतंत्र पर जोर दिया है। क्यूबा को लेकर कनाडा का रुख अमेरिका से हमेशा अलग रहा है।’’

वहीं, 36 वर्षीय वामपंथी नेता बोरिक ने कहा कि यदि अमेरिका देशों को बाहर करना चाहता है तो उपस्थित लोगों को बयानबाजी का अवसर मिलेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…