मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक महाराष्ट्र में 220 करोड़ रुपये निवेश करेगी…
नई दिल्ली, 07 जून। मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी भारतीय सहायक कंपनी के जरिए महाराष्ट्र में एक नया कारखाना स्थापित करने के लिए 220 करोड़ रुपये (3.1 अरब येन) का निवेश करेगी।
नई फैक्ट्री महाराष्ट्र में पुणे के पास स्थापित की जाएगी। मित्सुबिशी की सहायक कंपनी मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया इनवर्टर और अन्य फैक्ट्री ऑटोमेशन (एफए) नियंत्रण प्रणाली के उत्पादों का विनिर्माण करेगी। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। उसके नए कारखाने में दिसंबर 2023 तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। नया दो मंजिला कारखाना पुणे के पास 40,000 वर्ग मीटर जमीन पर बनाया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…