कैलिफोर्निया में किसानों से जल अधिकार खरीदने के लिए सांसदों ने प्रस्ताव किया पेश…

कैलिफोर्निया में किसानों से जल अधिकार खरीदने के लिए सांसदों ने प्रस्ताव किया पेश…

सैकरामेंटो (अमेरिका), 06 जून। अमेरिका के कैलिफोर्निया में सांसदों ने किसानों ने जल अधिकार हासिल करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है। कैलिफोर्निया में किसान नदियों तथा जल स्रोतों से कितना पानी ले सकते हैं, इस बात को लेकर दशकों से कानूनी लड़ाई जारी है।

प्रस्ताव के अनुसार, सीनेट ‘‘वरिष्ठ जल अधिकार’’ हासिल करने के लिए 1.5 अरब डॉलर तक खर्च करेंगे। यह अधिकार किसानों को अपनी फसल उगाने के लिए राज्य की नदियों और जल स्रोतों से जितना आवश्यक हो, उतना पानी लेने की अनुमति देता है। अगर राज्य के अधिकारियों के पास ये अधिकार होंगे, तो वे मछलियों की विलुप्तप्राय प्रजातियों को बचाने के लिए नदियों में पानी छोड़ पाएंगे।

कैलिफोर्निया पिछले दो दशकों से अधिक समय से सूखे की चपेट में है, जिस कारण राज्य की जल प्रणाली का अध्ययन किया जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बेहद शुष्क मौसम में जल की स्थिर आपूर्ति कैसे सुनिश्चित की जाए। इसमें एक अन्य प्रस्ताव भी शामिल है, जिसके तहत पानी बचाने के वास्ते कम फसल उगाने के लिए किसानों को पैसे दिए जाएंगे। आंकड़ों के अनुसार, राज्य के लगभग 98 प्रतिशत हिस्से में गंभीर सूखे की स्थिति है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…