यूक्रेन को दान में मिले टैंक को कीव पर हमला कर नष्ट किया गया: रूस…

यूक्रेन को दान में मिले टैंक को कीव पर हमला कर नष्ट किया गया: रूस…

कीव, 05 जून। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी सेना ने कीव पर रविवार तड़के मिसाइल हमला कर यूक्रेन को उसके सहयोगियों से दान में मिले टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया।

इस हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में पांच हफ्तों से मौजूद सन्नाटा खत्म हो गया है। हालांकि, मिसाइल हमले की यूक्रेन ने पुष्टि नहीं की है।

टेलीग्राम ऐप पर की गई एक पोस्ट में रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लंबी दूरी की मिसाइलें दागी गई थीं।

उसने कहा कि हमले में कीव के बाहरी इलाके में टी-72 टैंक तबाह हो गए जो पूर्वी यूरोपीय देशों ने दिए थे जबकि कार की मरम्मत करने वाले प्रतिष्ठान की इमारत में मौजूद अन्य बख्तरबंद वाहन नष्ट हो गए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…