बैंक डकैती थ्रिलर सीरीज 9 ऑवर्स को लेकर चर्चाएं जोरो पर…
हैदराबाद, 04 जून। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 ऑवर्स सीरीज 1980 के दशक में मल्लादी वेंकट कृष्ण मूतिर् द्वारा लिखित एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है। सीरीज की कहानी भी 80 के दशक के रुप में सेट की गई है।
ये कहानी एक जेल ब्रेकआउट की शुरूआत के साथ शुरू होती है। इसमें हैदराबाद की सेंट्रल जेल के तीन कैदी न केवल जेल से बाहर निकलते हैं बल्कि बैंक शाखा से बड़ी रकम लूटने की कोशिश भी करते हैं।
जब पुलिस द्वारा इन कैदियों को निशाना बनाया जाता है, तो कोई अन्य विकल्प नहीं होने पर लुटेरे पुलिस द्वारा कार्रवाई में संलग्न होने पर बैंक के बंधकों को मारने की धमकी देकर स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। 9 ऑवर्स में रोल्स और परफॉर्मेंस की बात करें तो हर कोई काफी इंट्रेस्टेड नजर आता है।
कुल मिलाकर 9 ऑवर्स कुछ तनावपूर्ण लम्हों के साथ एक सस्पेंस से भरी ड्रामा है। दर्शकों के लिए देखने का अनुभव बेहतर होता है क्योंकि जाने-माने अभिनेता प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…