नेयुके द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ…
बरेली। नेहरू युवा केंद्र बरेली की जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह के नेतृत्व में निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण अभियान के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जवाहर पैलेस बरेली में हुआ। जिसका उद्घाटन जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी जी के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देते हुए निवेशक शव्द को उदाहरण देकर समझाएं। प्रशिक्षण में पांच विकासखंड के 80 युवक एवं युवतियों को निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण के बारे में नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण में राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार शर्मा द्वारा चेतनागीत के साथ प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा खेल के माध्यम से प्रतिभागियों को तीन समूहों ( स्वामी विवेकानंद, रानी लक्ष्मीबाई एवं भगत सिंह) में बाटकर दायित्व सौंपें। तदुपरांत मुख्य प्रशिक्षक द्वारा निवेशक क्या है, महत्व क्या है आदि विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान खेल के माध्यम से समझाया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार शर्मा, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह, राजेश्वरी मीणा लेखा जोखा अधिकारी सहित अरुण देव, हरिओम गंगवार, सुनील सक्सैना, अनीता देवी, राजवती, पूजा, विमल कुमार, विशाल यादव आदि एनवाईवी उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…