बोल्डनेस के लिए फेमस उर्फी जावेद हेट क्राइम की हुईं शिकार, लोग जानें क्यों कर रहे हैं मरने की दुआ…
मुंबई, 03 जून। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl इसके चलते उन्हें उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग भी हैl हालांकि इसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता हैl अब उर्फी जावेद ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयां किया हैl उन्होंने बताया है कि लोग उनके मरने की दुआ मांग रहे हैंl
उर्फी जावेद ने कई स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैl इसके साथ उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी हैl हैदर सिद्दीकी नामक एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, ‘इसको जाना चाहिए मूसे वाला की जगहl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘जो गोली मुसे वाला तो लगी है ना वह तुम्हें लगनी चाहिए थीl’ वहीं तबस्सुम नाम की एक यूजर ने लिखा है, ‘तू कब मरे, तो मरे तो कुत्ते भी ना रोयेl’ सोहेल नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘तू चली जाती तो अच्छा रहेगा चुड़ैलl’
उर्फी जावेद ने इन सारे कमेंट के साथ अपना कमेंट जोड़ते हुए लिखा है, ‘मैं कुछ कमेंट सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हूं जो मुझे पिछले कुछ दिनों में मिले हैंl लोग मेरे लिए दुआ मांग रहे हैं कि मैं मर जाऊं या मुझे गोली मार दी जाएl हम एक जालिम दुनिया में रहते हैंl मुझे आप लोगों को कुछ बताना है, आपको इसके लिए कड़ी दुआ मांगने होगी क्योंकि यह लड़की यहां रहने के लिए आई हैl’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…