बेटे जेह को ‘लाल सिंह चड्ढा’ का हिस्सा बनाने के लिए करीना कपूर खान ने आमिर खान को कहा शुक्रिया…
मुंबई, 30 मई। आमिर खान और करीना कपूर खान की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा इन दिनों चर्चा में है। यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बीती रात आईपीएल के फिनाले में आमिर खान ने इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया। जिसके बाद इसे देखकर जहां एक ओर फैंस आमिर खान की तरीफ कर रहे हैं, वहीं उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने बेटे जेह को फिल्म लाल सिंह चड्ढा का हिस्सा बनाने के लिए आमिर खान का शुक्रिया अदा किया है। अपनी पोस्ट में करीना कपूर खान ने लिखा-‘एक महामारी, दो लॉकडाउन और फिर एक बेबी… यह मेरी सबसे स्पेशल फिल्मों में से एक है। इसलिए भी कि मेरा जेह भी इस फिल्म का जरूरी हिस्सा रहा (मेरे पेट में ही सही), आमिर खान और अद्वैत का शुक्रिया कि आपने ना सिर्फ मुझे बल्कि हम दोनों को इसका हिस्सा बनाया। यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं जिंदगीभर याद रखूंगी।’ सोशल मीडिया पर करीना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि अद्वैत चन्दन निर्देशित लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की साल 1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है। यह फिल्म 11 अगस्त , 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…