मलयालम सिंगर एडवा बशीर का लाइव कॉन्सर्ट के बीच हुआ निधन…
अलाप्पुझा (केरल), 30 मई। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज गायक एडवा बशीर का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से जहां मनोरंजन जगत में शोक की लहर है, वहीं अब उनके निधन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल रिपोर्ट्स के सिंगर का यह वीडियो कल रात उनके आखिरी कॉन्सर्ट का है। सिंगर केरल के अलाप्पुझा में ब्लू डायमंड ऑर्केस्ट्रा मंडली के स्वर्ण जयंती के मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने प्लेबैक सिंगर के.जे. येसुदास का गाना गाया। वीडियो में सिंगर एडवा बशीर स्टेज पर खड़े होकर परफॉर्म कर रहे हैं। एडवा येसुदास का गाना ‘माना हो तुम बहुत हसीना’ को गाने के लिए स्टेज पर गए रहे हैं और इस गाने के खत्म होते ही वह स्टेज पर बेहोश हो गए।हालांकि इसके बाद सिंगर को आनन-फानन में नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ये घटना बीती रात करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर उनके आखिरी कॉन्सर्ट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एडवा बशीर जाने माने गायक थे। उन्होंने ‘वीना वायिकुम’ गाने से फिल्म इंडस्ट्री मं डेब्यू किया था और अपनी खूबसूरत आवाज और गायिकी से दर्शकों के दिलों को जीता था। उनका निधन संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…