वरूण धवन ने पिता डेविड धवन के साथ ‘द पंजाबन’ पर किया डांस…
मुंबई, 30 मई। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने अपने पिता डेविड धवन के साथ ‘द पंजाबन’ गाना पर डांस किया है। वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को लेकर चर्चा में है।इस फिल्म का गाना ‘द पंजाबन’ रिलीज हो गया है। इसी बीच वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह अपने पिता डेविड धवन के साथ ‘द पंजाबन’ गाना पर डांस करते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘जुग जुग जियो’ में कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…