एक लाख दर्शकों के सामने पदार्पण सत्र में खिताब जीतना अद्भुत : कर्स्टन…

एक लाख दर्शकों के सामने पदार्पण सत्र में खिताब जीतना अद्भुत : कर्स्टन…

अहमदाबाद, 30 मई। राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से जीत के बाद अपने पहले ही सत्र में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि एक लाख दर्शकों के सामने पदार्पण सत्र में खिताब अपने नाम करना अद्भुत है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर एक लाख से अधिक दर्शकों के सामने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने आईपीएल फाइनल जीता।

भारतीय टीम के साथ विश्व कप 2011 जीत चुके कर्स्टन ने कहा, ‘‘नीलामी में टीम संतुलन और गहराई की तलाश रहती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण था हरफनमौलाओं का चयन।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में मजबूत थी और आखिर में तो एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरे।’’ उन्होंने फाइनल में बल्ले और गेंद के जौहर दिखाने वाले पंड्या की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हार्दिक बहुत विनम्र और सीखने को लालायित रहता है। उसने उम्दा बल्लेबाजी की और जिम्मेदारी लेकर खेला जबकि आईपीएल में उसका यह रूप हमने अभी तक नहीं देखा था।’’ उन्होंने कोच आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘आशीष के साथ काम करने में मजा आया। वह रणनीति बनाने में बहुत अच्छा है।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…