शुरुआती कारोबार में उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 951 अंक की छलांग…
नई दिल्ली, 30 मई। घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी का रुख नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में कारोबार की शुरुआत से ही तेजी बनी हुई है। शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की और पॉजिटिव संकेतो के कारण लगातार तेज होता गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में 1.7 प्रतिशत से अधिक उछल कर कारोबार कर रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 623.09 अंक की मजबूती के साथ 55,507.75 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण पहले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 55,753.56 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर हल्की बिकवाली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स की गति पर कुछ देर के लिए ब्रेक लगता नजर आया। लेकिन उसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर चौतरफा लिवाली शुरू करके सेंसेक्स की गति को तेज कर दिया।
शेयर बाजार में हो रही लिवाली के बीच मामूली बिकवाली भी होती रही, लेकिन इससे सेंसेक्स की गति पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 951.35 अंक की मजबूती के साथ 55,836.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 175.45 अंक की छलांग लगाकर 16,527.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी को भी बाजार में हो रही चौतरफा लिवाली का पूरा फायदा मिला और इस सूचकांक ने भी तेजी से ऊपर की ओर चढ़ना शुरू कर दिया। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी 252.50 अंक की तेजी के साथ 16,604.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस स्तर पर हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी की गति भी कुछ देर के लिए रुकती नजर आई। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में दोबारा तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिससे निफ्टी दोबारा तेजी के साथ ऊपर की ओर चढ़ने लगा। बाजार में हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 276.80 की बढ़त के साथ 16,629.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में आईटी, बैंकिंग, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस और हेल्थ केयर सेक्टर में तेजी बनी हुई थी आईटी सेक्टर 3.69 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल 2.84 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स सेक्टर 2.47 प्रतिशत की तेजी के साथ बाकी सभी सेक्टर्स से काफी आगे चल रहे थे।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई के सेंसेक्स ने 500 अंकों से अधिक की छलांग लगाई, तो निफ्टी भी 16,500 अंक के स्तर को पार कर गया। प्री ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 667.80 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 55,552.46 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 171.30 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,523.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 632.13 अंक यानी 1.17 प्रतिशत चढ़ कर 54,884.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 182.30 अंक यानी 1.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,352.45 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…