इंडिया सीमेंट्स को 10.6 करोड़ रुपये का घाटा…
चेन्नई, 28 मई। प्रमुख सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स को वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 10.6 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा हुआ। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनीने 50.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कच्चे माल की लागत बढऩे और मात्रात्मक बिक्री घटने से कंपनी के प्रदर्शन को झटका लगा।
तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,417.6 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,472.5 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2022 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 62 फीसदी घटकर 78.5 करोड़ रुपये रह गया जो वित्त वर्ष 2021 में 206.8 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल मात्रात्मक बिक्री 11 फीसदी घटकर 26.57 लाख टन रह गई जो 29.90 लाख टन रही थी। पिछले एक साल के दौरान कोयले की कीमत 60 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 300 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गई जिससे कंपनी पर लागत का दबाव बढ़ गया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कहा, ‘लागत का बोझ हल्का करने के लिए हम तीन चरणों में कीमत बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इसके तहत 1 जून को 20 रुपये, 15 जून को 15 रुपये और 1 जुलाई को 20 रुपये कीमत बढ़ाने की योजना है।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…