जापान में आतंकी संगठन की संस्थापक सजा काटने के बाद रिहा हुई…
तोक्यो, 28 मई। जापान में आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित ‘जापानी रेड आर्मी’ की सह-संस्थापक फुसाको शिगेनोबु को 20 साल की सजा काटने और निर्दोष लोगों को चोट पहुंचाने के लिए माफी मांगने के बाद शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया।
शिगेनोबु ने कहा, ‘‘मैं यकीनन महसूस कर पा रही हूं कि मैं आखिरकार जीवित बाहर आ गई हूं।’’ शिगेनोबू के जेल से बाहर निकलने पर उसकी बेटी, पत्रकारों और तोक्यो में समर्थकों की भीड़ ने स्वागत किया।
शिगेनोबु ने कहा, ‘‘मैंने अपने संघर्षों को प्राथमिकता देकर उन निर्दोष लोगों को चोट पहुंचाई है जिन्हें मैं जानती तक नहीं थी। हालांकि वे अलग-अलग समय में हुए थे, लेकिन इनके लिए मैं इस अवसर पर तहे दिल से माफी मांगना चाहूंगी।’’
शिगेनोबु को हेग, नीदरलैंड में 1974 में फ्रांसीसी दूतावास की घेराबंदी की सरगना करार देते हुए दोषी ठहराया गया था। उसे 2000 में मध्य जापान के ओसाका में गिरफ्तार किया गया था, जहां वह छिपी हुई थी। 1971 में गठित और फलस्तीनी उग्रवादियों से जुड़ी रेड आर्मी ने 1975 में मलेशिया के कुआलालंपुर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर कब्जा सहित कई हमलों की जिम्मेदारी ली थी।
माना जाता है कि यह संगठन 1972 में तेल अवीव, इजराइल के पास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मशीन-गन और ग्रेनेड हमले के भी जिम्मेदार था, जिसमें दो आतंकवादियों सहित 28 लोग मारे गए थे और दर्जनों लोग घायल हो गए। इन हमलों में शिगेनोबु प्रत्यक्ष रूप से मौजूद नहीं थी। अपनी गिरफ्तारी के एक साल बाद, उसने संगठन को भंग कर दिया था।
जापानी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि शिगेनोबु की कैद के दौरान कैंसर की सर्जरी हुई थी। इजराइली हवाई अड्डे पर हमले में घायल और गिरफ्तार किए गए कोजो ओकामोटो को 1985 में इजराइली और फलस्तीनी सेनाओं के बीच कैदियों की अदला-बदली में रिहा किया गया था। वह कथित तौर पर लेबनान में है। ओकामोटो और संगठन के कई अन्य सदस्य अब भी वांछित हैं और जापानी अधिकारियों को उनकी तलाश है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…