वीर सावरकर की भूमिका निभायेंगे रणदीप हुड्डा…
मुंबई, 28 मई। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा सिल्वर स्क्रीन पर स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे।
निर्माता संदीप सिंह और आनंद पंडित ने फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का पहला लुक जारी किया है। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में वीर सावरकर का किरदार निभाते नजर आयेंगे।इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से होगी। इस फिल्म के लिये रणदीप दो महीनों में 12 किलो वजन कम करेंगे।
रणदीप हुड्डा ने कहा, “वीर सावरकर आजादी की लड़ाई के सबसे प्रतिष्ठित नाम थे, लेकिन उन्हें गुमनाम रखा गया। हम उस गुमनामी को सलामी दे रहें हैं। मेरी कोशिश एक लार्जर दैन लाइफ स्वतंत्रता सेनानी को सलामी देने की है, जिनकी वीरता की कहानी को लंबे समय तक दबाकर रखा गया।”
निर्देशक महेश मांजरेकर ने कहा, “सावरकर के लिए लोगों के मन में अलग-अलग धारणाएं हो सकती हैं। हालांकि, एक फिल्म मेकर के तौर पर हम यहां फिल्म में उसी सोच को पेश करेंगे, जैसा खुद सावरकर सोचा करते थे। वह आइकॉनिक स्वतंत्रता सेनानी थे। हमारा मकसद है कि उन्हें कोई हिंदुस्तानी न भूले।”
आनंद पंडित ने बताया, “रणदीप की ख्याति वैसे कलाकारों के तौर पर है, जो किरदारों के काफी करीब पहुंचते हैं। ठीक वैसा ही बन जाते हैं। मैं खुद भी इतिहास प्रेमी रहा हूं। इस कहानी को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…