पत्रकार की हत्या के मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत जाएगा अल जजीरा…

पत्रकार की हत्या के मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत जाएगा अल जजीरा…

यरूशलम, 27 मई। अल जजीरा न्यूज नेटवर्क का कहना है कि पत्रकार शिरीन अबु अकलेह की हत्या के मामले में वह अंतरराष्ट्रीय अपराधिक अदालत (आईसीसी) जाएगा। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में इजराल के नियंत्रण वाले वेस्ट बैंक इलाके में उसकी (इजराइल) छापेमारी के दौरान शिरीन की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

कतर के इस न्यूज नेटवर्क और फलस्तीन प्रशासन का आरोप है कि इजराइली सैनिकों ने जानबूझकर पत्रकार की हत्या की है। वहीं इजराइल इन आरोपों को ‘सफेद झूठ’ बताकर खारिज कर रहा है। इजराइल का कहना है कि सैनिकों और फलस्तीनी उग्रवादियों के बीच हो रही गोलीबारी के दौरान पत्रकार को गोली लगी है और गोली का बैलिस्टिक विश्लेषण ही बता सकता है कि किसकी गोली लगने से पत्रकार की मौत हुई है। बैलिस्टिक विश्लेषण फलस्तीनी प्रशासन द्वारा किया जाना है।

एसोसिएट प्रेस (एपी) द्वारा घटना का नाटकीय रूपांतरण किया गया जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों का कहना सही पाया गया कि फलस्तीनी-अमेरिकी पत्रकार की मौत इजराइली सैनिकों की गोली लगने से हुई है लेकिन कोई भी अंतिम निर्णय साक्ष्यों पर आधारित होगा। इस संबंध में अभी तक कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है।

अल जजीरा ने बृहस्पतिवार देर शाम कहा कि उसने मामले का डोजियर तैयार करके आईसीसी को सौंपने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय कानूनी टीम बनायी है।

गौरतलब है कि आईसीसी पिछले साल से संभावित इजराइली युद्ध अपराधों की जांच कर रहा है। हालांकि, इजराइल आईसीसी का सदस्य नहीं है और उसने जांच को अपने खिलाफ भेदभावपूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया है।

अल जजीरा का कहना है कि उसके डोजियर में पिछले साल इजराइल और फलस्तीनी उग्रवादी समूह हमास के बीच युद्ध के दौरान गाजा सिटी में स्थित उसके कार्यालय पर बमबारी की रिपोर्ट भी शामिल की जाएगी।

गौरतलब है कि इजराइल ने कहा था कि जिस भवन में अल जजीरा का कार्यालय था उसमें हमास के उग्रवादियों का भी हिस्सा था लेकिन उसने इस संबंध में कोई साक्ष्य नहीं दिया है। इसी भवन में एसोसिएट प्रेस (एपी) का भी कार्यालय था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…