थाने के मालखाने में लगी आग, आंसू गैस का गोला फटने से मची अफरातफरी…
नोएडा, 27 मई। नोएडा के थाना सेक्टर-24 में बने मालखाने में गुरुवार को अचानक आग लग गई और आग के कारण वहां रखा आंसू गैस का गोला फट गया। इसके चलते थाने में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-24 के पुलिस थाना कार्यालय के ऊपर मालखाना बना है। मालखाने में दंगे को नियंत्रित करने में इस्तेमाल होने वाला सामान रखा है। गुरुवार दोपहर को इसमें अचानक आग लग गई थी और मालखाने में रखा आंसू गैस का गोला फट गया। उन्होंने बताया कि इससे आग बुझाने के काम में लगे पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई तथा उनकी आंखों में जलन होने लगी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…