जेट एयरवेज की समाधान प्रक्रिया को एनसीएलटी में चुनौती…

जेट एयरवेज की समाधान प्रक्रिया को एनसीएलटी में चुनौती…

मुंबई, 26 मई। विमानन कंपनी जेट एयरवेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संगठन ने बृहस्पतिवार को कहा कि एयरलाइन के लिए जालान-कालरॉक गठजोड़ की समाधान प्रक्रिया के खिलाफ उसने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधीकरण (एनसीएलएटी) में अपील दायर की है। ब्रिटेन की कालरॉक कैपिटल और संयुक्त अरब अमीरात के उद्योगपति मुरारी लाल जालान के गठजोड़ की समाधान प्रक्रिया को अक्टूबर, 2020 में एयरलाइन के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने मंजूरी दी थी। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधीकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने भी समाधान प्रक्रिया को मंजूरी दी थी। पिछले सप्ताह ही नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जेट एयरवेज के हवाई परिचालन प्रमाणन का पुन: सत्यापन करते हुए उसकी हवाई उड़ानों को फिर शुरू करने का रास्ता साफ कर दिया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…