लगातार चौथे दिन मजूबत शुरुआत के बाद गिरा शेयर बाजार…

लगातार चौथे दिन मजूबत शुरुआत के बाद गिरा शेयर बाजार…

नई दिल्ली, 26 मई। मौजूदा कारोबारी सप्ताह में लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुलने के बाद दबाव की स्थिति में आकर गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक लगातार गिरते चले गए। हालांकि बाजार में बीच-बीच में लिवाली का रुझान भी बनता नजर आया, लेकिन बिकवाली का दबाव अधिक होने के कारण शेयर बाजार में लगातार गिरावट की स्थिति बनी रही।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 201.58 अंक की मजबूती के साथ 53,950.84 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स नीचे की ओर लुढ़कने लगा। बीच-बीच में होने वाली मामूली खरीदारी के बावजूद शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 53,861.64 अंक के स्तर पर आ गया।

इस गिरावट के बाद एक बार फिर खरीदारों ने लिवाली का दौर शुरू करके बाजार को संभालने की कोशिश की। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की उछाल भी आई। लेकिन थोड़ी देर बाद बाजार पर बिकवाल दोबारा हावी हो गए, जिससे सेंसेक्स को नीचे गिरने के लिए मजबूर होना पड़ा। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 86.19 अंक की मजबूती के साथ 53,835.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 79.20 अंक की मजबूती के साथ 16,105 अंत के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत से ही बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी लगातार नीचे गिरता चला गया। बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सपोर्ट देने की भी कोशिश की, लेकिन बिकवाली का दबाव अधिक होने की वजह से ये सूचकांक लगातार फिसलता गया। बाजार में बने दबाव के इस हालात के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 5.15 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 16,030.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी मिलीजुली शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 103.13 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 53,852.39 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 97.50 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,928.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 303.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिर कर 53,749.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 99.35 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,025.80 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…