दून्दावाला मे इमामबाड़े के पास आर.सी.सी.सडक निर्माण कराये…महबूव अली…
दिनाक 26/5/22 ई0 दिन वृस्पतिवार को दर्जनो दून्दावाला के नगर वासी महबूव अली के नेतृत्व मे एकत्र होकर तहसील परिसर स्वार पहुचे तहसील परिसर स्वार पहुचने के वाद नगरवासियों ने पूर्व सरकारी अधिवक्ता एव समाजसेवी महबूव अली एडवोकेट के नेतृत्व मे एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी एव तहसीलदार के मौजूद न होने के कारण उपजिलाधिकारी के स्टेनो को सौपा जो की रास्ते को लेकर था आपको बता दे नगर पचायत नरपत नगर मे दून्दावाला के इमामबाड़े के पास भोला के मकान से लेकर दिलदार के मकान तक लगभग 400 मीटर का कच्चा रास्ता है जिसके कारण यहा वरसात मे पानी एकत्र हो जाता है उपजिलाधिकारी स्वार के स्टैनो ने कहा साहब के माध्यम से आप का ज्ञापन नगर पचायत पहुंच जाएगा उपजिलाधिकारी महोदय स्वार नगर पचायत नरपत नगर दून्दावाला के प्रशासक भी है इसलिए कार्य को जल्दी कराने का आश्वासन दिया गया इस मौके पर महबूव अली एडवोकेट ने कहा यह जन सेवा का काम है इसे अति शीघ्र कराया जाऐ इस मौके पर दिलदार अली ,हाजी मौहम्मद अहमद ,मौ.आखिल,महबूव अली एडवोकेट, मौहम्मद आलम,युनूस,फारुख, रघवीर आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…