मांगो के लिए धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एंव जलशक्ति मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया…

मांगो के लिए धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एंव जलशक्ति मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया…

लखनऊ: मिनिस्टीरियल एशोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 8सूत्रीय मांगों के साथ गंगा सिंचाई भवन तेलीबाग लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया एंव कर्मचारी प्रमोशन की मुख्य मांग के साथ अन्य मांगों को लेकर, संजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ स्टॉप अधिकारी शारदा सहायक लखनऊ के माध्यम से मुख्यमंत्री मंत्री एंव जलशक्ति विभाग मंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश भर में हो रहे चरणबद्ध आंदोलन की कड़ी में गंगा सिंचाई भवन लखनऊ में भी तमाम कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी आवाज उठाया।
मिनिस्टीरियल एशोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्य्क्ष कृतार्थ सिंह ने कहा प्रदेश के हर जोनल में मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहा है जिसमें मुख्य मांग कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ दिए जाना है और आचार संहिता से पहले जिन कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ था उसमें कुछ अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि फर्जी है इसकी जांच की जाए और औपचारिक आदेश के बाद तुरंत वेतन का लाभ दिया जाए।
वरिष्ठ स्टॉप अधिकारी शारदा सहायक लखनऊ संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा जो ज्ञापन प्राप्त हुआ है  संबंधित मुख्य अभियंता कार्यालय के प्रकरण है जिसका निस्तारण भी उसी के स्तर से किया जाना है अभियंता के स्तर से इस कार्यालय द्वारा इन सभी प्रकरणों को संदर्भित करते हुए उनकी आज्ञा और आदेशो को प्रेषित किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…