श्रीलंका के चार विकेट पर 210 रन…
ढाका, 25 मई। बांग्लादेश के बायें हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 38 रन देकर दो विकेट लिये और दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को लंच तक श्रीलंका को चार विकेट पर 210 रन पर रोके रखा।
कप्तान दिमुथ करूणारत्ने 80 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद धनंजय डिसिलव और एंजेलो मैथ्यूज ने पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 44 रन जोड़े।
डिसिल्वा 30 और मैथ्यूज 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।बांग्लादेश के पहली पारी के स्कोर 365 रन से श्रीलंका अभी भी 155 रन पीछे है।
श्रीलंका ने दो विकेट पर 143 रन से आगे खेलते हुए सुबह कुसान रजीता का विकेट दूसरी ही गेंद पर गंवा दिया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…