जगन्नाथ मंदिर के सामने पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या…
इलाके में दहशत का माहौल…
ओडिशा, 25 मई। जगन्नाथ पूरी मंदिर के सामने मंदिर के पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का कारण व्यक्तिगत पुरानी दुश्मनी हो सकती है। फिलहाल स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के पूरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के सामने वहां के पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। सामने आई जानकारी के अनुसार आरोपी ने व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते पुजारी के बेटे की हत्या की। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें मृतक की पहचान तीर्थ नगरी हरचंदी तालुचा शाही के एक मंदिर के पुजारी के बेटे शिवराम पात्रा के रूप में हुई है। इस घटना के पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, जगन्नाथ मंदिर के मुख्य द्वार से लगभग 20 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली चलाई और शिवराम पात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिंघा द्वार पुलिस एम्बुलेंस से घायल व्यक्ति को पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जांच में पाया गया कि मुख्य आरोपी की चंदन बारिक ने आपसी युवक पर गोली चलाई। घटना के सिलसिले में उसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल फोरेंसिक जांच चल रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…