लूट का विरोध करना शख्स को पड़ा महंगा, बदमाशों ने मारी गोली…
नई दिल्ली, 23 मई। पश्चिमी दिल्ली में एक कार के अंदर मौजूद चार अज्ञात लोगों ने रास्ते में एक व्यक्ति की सोने की चेन और कड़ा छीनने के प्रयास में उसे गोली मार दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सैलून चलाने वाले प्रदीप सिंह (35) को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि सिंह पश्चिमी दिल्ली में हरि नगर घंटाघर के पास अपने साले सिमर जीत के साथ आइसक्रीम खा रहा था तभी यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात करीब 11.20 बजे चार लोगों के एक गिरोह ने प्रदीप की चेन और कड़ा लूटने के प्रयास में एक कार के अंदर से उस पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने कहा कि सिंह की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा, ‘‘कई टीमों का गठन किया गया है और इलाके में व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डेटा की भी जांच की जा रही है। सूत्रों को तैनात किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि कानून की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…