शेयर बाजार में मजबूती का रुख, सेंसेक्स 315 अंक तक उछला…

शेयर बाजार में मजबूती का रुख, सेंसेक्स 315 अंक तक उछला…

नई दिल्ली, 23 मई। पिछले कारोबारी सप्ताह की तेजी के बाद नए कारोबारी सप्ताह में भी शेयर बाजार में मजबूती का रुख नजर आ रहा है। आज शेयर बाजार ने मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की, शुरुआती आधे घंटे में बिकवाली का शिकार होकर लाल निशान में पहुंचा, लेकिन फिर खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में वापस हरे निशान में पहुंचकर मजबूती के साथ कारोबार करने लगा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 133.56 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण पहले 5 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 54,305.17 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद थोड़ी खरीदारी होने के कारण सेंसेक्स कुछ देर के लिए हरे निशान में भी आया, लेकिन तुरंत ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक दोबारा करीब 135 अंक की कमजोरी के साथ गिरकर 54,191.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मोर्चा संभाला और तेजी के साथ खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने भी अपनी चाल तेज कर ली और वापस हरे निशान में पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद और बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 315.19 अंक की मजबूती के साथ 54,641.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 24.8 अंक की मामूली मजबूती के साथ 16,290.95 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के कारण पहले 5 मिनट में ही निफ्टी को भी लाल निशान में गोता लगाना पड़ा। बाजार में बिकवाली का ये दबाव पहले 20 मिनट तक लगातार बना रहा, जिसकी वजह से निफ्टी करीब 60 अंक की गिरावट के साथ 16,207.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी दोबारा छलांग लगाकर हरे निशान में पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 50.25 अंक की मजबूती के साथ 16,316.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार में अभी तक बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में तेजी का रुख बना हुआ था, जबकि मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फिलहाल एक्टिव ट्रेडिंग वाले शेयरों में से 1,068 खरीदारी के सपोर्ट से तेजी का रुख दिखाते हुए हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 810 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

अभी तक के कारोबार में कोटक बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के प्रदर्शन ने बाजार को तेज करने में खास भूमिका निभाई है। बैंकिंग शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है, वहीं स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी कम किए जाने की वजह से मेटल सेक्टर में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है।

आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 219.16 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,545.55 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 16.20 अंक की तेजी के साथ 16,285.79 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी 2.91 प्रतिशत उछल कर 54,326.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 456.15 अंक यानी 2.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,266.15 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…