आदर्श ग्राम हेतु ग्राम स्वच्छता योजना को पीआरए द्वारा बनाएं…
ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर विकास भवन में प्रशिक्षण संपन्न…
बरेली। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के अंतर्गत जनपद के 76 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस के अंतर्गत विकास भवन के भूतल सभागार में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। ग्राम स्वच्छता कार्य योजना हेतु विकास भवन के भूतल सभागार में 17 मई से प्रशिक्षण प्रारंभ होकर आज 21 मई को समाप्त हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित रिसोर्ट ग्रुप के सदस्यों का जनपद स्तरीय प्रशिक्षण हुआ जिसमें जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, खंड प्रेरक सहित चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण विकास भवन के भूतल सभागार में जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी सहित मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के दिशा निर्देशन में जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण को सफल बनाने हेतु ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा, पीपीटी, समूह चर्चा, खेल के माध्यम से प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण उपरांत ओडीएफ प्लस के अंतर्गत आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा सकेगा। मास्टर प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हुए राज्य स्तरीय एसआरजी के सदस्य अमित कुमार सिंह तोमर ने सहभागी ग्रामीण आकलन पीआरए पर चर्चा करते हुए विभिन्न चरणों पर विस्तार से रोल प्ले के माध्यम से समझाया। खेल के माध्यम से समझाते हुए कहां की प्रत्येक चरण क्रमबद्ध तरीके से पूर्ण कर अपनी ग्राम स्वच्छता योजना का निर्माण करें जिससे आपका गांव आदर्श गांव बन सके। आज अंतिम दिन चयनित ग्रामों के ग्राम प्रधानों ने सफलतापूर्वक हिस्सा लिया। अंतिम दिन का शुभारंभ एडीपीआरओ ने अपने संबोधन से किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह, जिला समन्वयक जगदीश चंद्र पंत, सुशांकी सिंह, विपिन कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह तोमर ने अपने अपने विषय पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण को सफल बनाया। प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागी गण और विषय विशेषज्ञ के बीच प्रश्नावली के माध्यम से मूल अवधारणा की समझ बनाई गई। अंत में प्रशिक्षण पश्चात मूल्यांकन के उपरांत सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पांच दिवसीय कार्यशाला का अंतिम 5वां बैच संपन्न हुआ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…