मेक-माय-ट्रिप ने ‘बुक नाउ पे लेटर’ विकल्प के लिए बैंकों, एनबीएफसी, फिनटेक कंपनियों से करार किया…

मेक-माय-ट्रिप ने ‘बुक नाउ पे लेटर’ विकल्प के लिए बैंकों, एनबीएफसी, फिनटेक कंपनियों से करार किया…

नई दिल्ली, 19 मई। ऑनलाइन यात्रा सेवा कंपनी मेक-माय-ट्रिप ने होटल या उड़ान टिकट बुक करते समय अपने ‘बुक नाउ पे लेटर’ (बीएनपीएल) विकल्प के लिए एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी बैंक, कैपिटल फ्लोट और जेस्ट मनी सहित 15 बैंकों, एनबीएफसी और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मेक-माय-ट्रिप ने एक बयान में कहा कि कंपनी की वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) इकाई ट्रिपमनी ने 15 बैंकों, एनबीएफसी और फिनटेक कंपनियों को आकर्षित करते हुए एक बाज़ार स्थापित किया है। इनमें किश्त, लेज़ीपे और सिम्पल भी शामिल हैं, ताकि यात्रियों को आसान यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

बयान में कहा गया कि बीएनपीएल सुविधा यात्रा बुकिंग, उड़ान या होटलों के लिए बुकिंग के लिए मेक-माय-ट्रिप के साथ-साथ गोइबिबो ऐप पर भी शुरू की गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…