जापान ने रेडियोधर्मी अपशिष्ट जल को समुद्र में छोड़ने की मंजूरी दी…
तोक्यो, 18 मई। जापान के परमाणु नियामक ने बुधवार को आपदा प्रभावित फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र से रेडियोधर्मी अपशिष्ट जल को अगले वर्ष प्रशांत महासागर में छोड़ने की योजना को मंजूरी दे दी। परमाणु नियामक ने कहा कि बताए गए तरीके सुरक्षित हैं और इससे पर्यावरण को खास नुकसान भी नहीं पहुंचता। सरकार के तमाम दावों के बावजूद क्षेत्र के लोगों और पड़ोसी देशों में इस जल की निकासी को लेकर आशंकाएं हैं क्योंकि इसमें ट्राइटियम मौजूद है।
तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी होल्डिंग्स ने यह योजना परमाणु नियामक को सौंपी थी, जो पिछले वर्ष सरकार द्वारा लिए गए एक निर्णय पर आधारित थी। इसमें कहा गया था कि संयंत्र की सफाई के लिए अपशिष्ट जल को निकाला जाना एक अहम कदम है। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में भूकंप के बाद आई सुनामी के चलते फुकुशिमा परमाणु संयंत्र क्षतिग्रस्त हो गया था और उससे बड़े पैमाने पर विकिरण फैला था। इस परमाणु संयंत्र के रिएक्टरों के प्रशीतन में इस्तेमाल हुए जल को एक टैंक में एकत्रित किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…