हीरो इलेक्ट्रिक ने ईवी खरीदारों को कर्ज देने के लिए रेवफिन के साथ समझौता किया…
नई दिल्ली, 17 मई। हीरो इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को कहा कि उसने पूरे भारत में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) खरीदारों को कर्ज मुहैया कराने के लिए रेवफिन के साथ समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 2.5 लाख वाहनों को ऋण और पट्टे पर देना है। रेवफिन डिजिटल उपभोक्ता ऋण मुहैया कराने वाला मंच है। हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा कि ई-कॉमर्स खंड तेजी से बढ़ रहा है और हीरो इलेक्ट्रिक का लक्ष्य बी2बी खंड को मजबूत करना है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…