शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती का रुख, सेंसेक्स 448 अंक तक उछला…
नई दिल्ली, 17 मई। घरेलू शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। आज सुबह से ही शेयर बाजार में लगातार हलचल दिख रही है। कारोबार के दौरान लिवाल और बिकवाल दोनों अपना-अपना जोर लगाए हुए हैं, जिसकी वजह से शेयर बाजार में भी ऊपर-नीचे की गति बनी हुई है। बीच-बीच में हो रही बिकवाली के बावजूद अभी बाजार में लिवाली का जोर ज्यादा बना हुआ है, जिसकी मदद से अभी तक के कारोबार में लगातार तेजी बनी हुई नजर आ रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 311.35 अंक की बढ़त के साथ 53,285.19 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का मामूली झटका लगने के बावजूद पहले 10 मिनट में ही सेंसेक्स 426.28 अंक की मजबूती के साथ 53,400.12 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली एक्टिव हो गए और चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से करीब 109 अंक गिरकर 53,176.02 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस गिरावट के बाद खरीदारों ने एक बार फिर अपना जोर दिखाया और बिकवाली के दबाव को खत्म करते हुए लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स का गिरना तो रुक ही गया, इस सूचकांक ने तेजी से बढ़त भी बना ली। बाजार में लगातार चल रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 448.83 अंक की मजबूती के साथ 53,422.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 70.30 अंक की मजबूती के साथ 15,912.60 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने भी तेजी की राह पकड़ ली और शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही मामूली बिकवाली के झटकों का सामना करते हुए 135.20 अंक की छलांग लगाकर 15,977.50 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
इस शुरुआती तेजी के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण निफ्टी में भी गिरावट आई। इस बिकवाली के दबाव की वजह से बीच-बीच में खरीदारी का सपोर्ट मिलने के बावजूद ये सूचकांक अगले 40 मिनट के कारोबार में लुढ़क कर 15,900.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर अपना दम दिखाया और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से कुछ ही देर में निफ्टी उछल कर 16000.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 15,998.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी मिली जुली शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 340.58 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,314.42 अंक के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 20.10 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,822.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 180.22 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 52,973.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 60.15 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,842.30 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…