एनटीपीसी की कवास सौर परियोजना के पहले चरण का परिचालन शुरू…
नई दिल्ली, 14 मई। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने गुजरात के कवास में स्थित अपनी सौर परियोजना के पहले चरण का वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की शनिवार को घोषणा की।
एनटीपीसी ने बीएसई को दी गई एक सूचना में कहा कि 56 मेगावाट क्षमता वाली इस सौर परियोजना के 20 मेगावाट क्षमता वाले पहले चरण का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है। शुक्रवार आधी रात से इस चरण का परिचालन शुरू हो गया।
इसके साथ ही एनटीपीसी की स्थापित एवं वाणिज्यिक क्षमता बढ़कर 54,616.68 मेगावाट हो गई है।
इसके अलावा एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता 68,981.68 मेगावाट हो गई है जबकि इसकी वाणिज्यिक क्षमता बढ़कर 68,321.68 मेगावाट हो चुकी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…