*दिल दहलाने वाली घटना कोई गिरफ्तारी नहीं, पानी की टंकी में डुबोकर 1 साल की मासूम की हत्या, पैर में बांधी ईट*
लखनऊ। संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन अंतर्गत सैरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। सैरपुर के दुग्गौर गांव में 1 वर्ष की एक मासूम दुदमुहि बच्ची की लाश प्राथमिक विद्यालय के बाथरूम की पानी की टंकी में मिली है। बच्ची के पैर में ईंट बंधा हुआ था । पानी की टंकी में लाश मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।इंस्पेक्टर सैरपुर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एफएसएल जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। 1 साल की मासूम बच्ची की हत्या के बाद पूरे गांव में आक्रोश और दुख व्याप्त है। बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में भी लिया है जबकि पुलिस किसी भी आरोपी को हिरासत में लिए जाने की बात से इंकार कर रही है।एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह का कहना है कि सैरपुर के दुग्गौर गांव के रहने वाले सुशील पांडे की 1 वर्षीय पुत्री की लाश दुग्गौर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के बाथरूम की पानी की टंकी में बड़ी पाई गई है । बच्ची के पैर में ईट बंधा हुआ था उन्होंने बताया कि बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब बच्ची की तलाश शुरू की तो गांव वालों के द्वारा बताया गया कि 2 नाबालिग बच्चों के द्वारा बच्ची को ले जाते हुए देखा गया था । गांव वालों की सूचना पर ही प्राथमिक विद्यालय पुलिस पहुंची थी उन्होंने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है । बताया जा रहा है कि पेशे से मजदूर सुशील पांडे कल अपनी बड़ी बेटी के साथ गांव में ही रहने वाले अपने रिश्तेदार राजेन्द्र पांडे की शादी की वर्षगांठ में गए थे तभी उनकी 1 साल की बच्ची उनके पीछे निकली जो उन्हें पता नहीं चला । सुशील जब घर लौट कर आए तो पता चला कि उनकी बेटी गायब है उन्होंने पुलिस को सूचना दी उनकी तहरीर पर शुक्रवार की सुबह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी । पुलिस सूत्रों के अनुसार दुग्गौर गांव के ही रहने वाले एक 13 वर्षीय किशोर ने सुशील पांडे की 1 साल की मासूम बेटी को प्राथमिक विद्यालय के बाथरूम की पानी की टंकी में डुबोकर उसकी हत्या की है । सूत्र बता रहे हैं कि नाबालिक किशोर ने बच्चे के पैर में करीब 2 किलो वजन का ईटा बांध दिया था जिससे बच्ची पानी में डूब जाए । बताया जा रहा है कि बच्ची को पानी की टंकी में डुबोकर हत्या करने के बाद नाबालिग किशोर जाकर अपने घर में सो गया था । पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में नाबालिक किशोर ने अपने पूरे जुर्म का इकबाल किया है लेकिन पुलिस अभी किसी भी गिरफ्तारी से इनकार कर रहे हैं । इंस्पेक्टर सैरपुर अख्तियार अहमद अंसारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिसमें बलात्कार की पुष्टि नहीं है उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एफएसएल जांच भी कराई जाएगी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा । उन्होंने बताया कि अभी किसी की न तो गिरफ्तारी की गई है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है । बताया जा रहा है कि पेशे से मजदूर सुशील पांडे कि दुदमुही बेटी की हत्या पारिवारिक रंजिश के चलते की गई है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।