20 हज़ार रुपए का इनामी कथित पत्रकार लुटेरा, 2 साथियों संग गिरफ्तार…
5 अप्रैल को हुई थी फ्रिज लदी डीसीएम लूट, 18 तारीख को 5 हुए थे गिरफ्तार…
लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिण के गोसाईगंज में 39 दिन पूर्व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गोदरेज कम्पनी की 45 फ्रिज लदी डीसीएम लूट की वारदात में फरार चल रहे 20 हज़ार रुपए के इनामी लुटेरे कथित पत्रकार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर गोसाईगंज पुलिस ने लूटे गए चार फ्रिज दो तमंचे तीन मोबाइल और न्यूज़ पोर्टल का एक परिचय पत्र बरामद किया है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेन्द्र गिरी की टीम और डीसीपी दक्षिण की सर्विलांस टीम की मदद से राम पैड़ी अयोध्या के रहने वाले 20 हज़ार के इनामी लुटेरे कथित पत्रकार नीरज सिंह यहीं के रहने वाले देवा सिंह और फरीदीपुर ठाकुरगंज के रहने वाले वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किया गया नीरज सिंह अयोध्या से प्रकाशित एक न्यूज़ पोर्टल का अपने आपको पत्रकार भी बताता था उसके पास से न्यूज़ पोर्टल का परिचय पत्र भी बरामद हुआ है । इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेंद्र गिरी ने बताया कि 5 अप्रैल की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा से आगे तालकटोरा के रहने वाले शक्ति कुमार सिंह के चालक राजेश कुमार को पीटकर गोदरेज कंपनी के 45 फ्रिज लदी डीसीएम को कार सवार बदमाशों के द्वारा लूट लिया गया था। गाड़ी मालिक शक्ति सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वारदात के 13 दिन के बाद 18 अप्रैल को पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर 28 फ्रिज बरामद किए गए थे । 18 तारीख को गिरफ्तार किए गए बदमाशों से हुई पूछताछ में प्रकाश में आए देवा सिंह, नीरज सिंह और वीर प्रताप सिंह की तलाश जारी थी जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया। इस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेंद्र गिरी ने बताया कि लूट के इस मुकदमे में अभी दो और लोगों की गिरफ्तारी होना शेष है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लूटे गए कुल 45 फ्रिज में से 32 फ्रिज अब तक बरामद कर लिए गए हैं उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार किया गया नीरज सिंह और देवा सिंह पहले भी लूट के मुकदमे में जेल जा चुके हैं उन्होंने बताया कि अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है 2 की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । गिरफ्तार किए गए देवा सिंह के खिलाफ दो नीरज सिंह के खिलाफ तीन और वीर प्रताप सिंह के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं । आपको बता दें कि 5 अप्रैल की रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा के 14 किलोमीटर आगे शक्ति कुमार सिंह की डीसीएम के चालक राजेश कुमार की फ्रिज लदी डीसीएम को उस समय कार सवार लुटेरों ने लूट की थी जब वो ट्रांसपोर्ट नगर रायबरेली से अपनी डीसीएम गाड़ी पर गोदरेज कम्पनी के 45 फ्रिज लाद कर आजमगढ़ जा रहा था। थकान होने की वजह से राजेश ने अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे लगाया था और वो आराम कर रहा तभी लुटेरों ने राजेश की पिटाई कर उसे घायल कर रात के अंधेरे में फ्रिज लदी डीसीएम लूट कर फरार हो गए थे । लूट की इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और 39 दिनों के अंदर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले 8 लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटे गए 32 फ्रिज बरामद कर लिए है ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…