अमेरिका के प्यूर्टो रिको के पास नाव पलटने से 11 की मौत…

अमेरिका के प्यूर्टो रिको के पास नाव पलटने से 11 की मौत…

वाशिंगटन, 13 मई। अमेरिका में प्यूर्टो रिको के तट के पास एक नाव के पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 अन्य लोगों को बचा लिया गया।

अमेरिकी तटरक्षक बल ने ट्वीट कर बताया कि राहत एवं बचाव दल ने गुरुवार शाम तक 31 लोगों को बचा लिया, जिनमें 11 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल है। बल ने कहा, “11 मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।”

एजेंसी ने बताया कि यह हादसा प्यूर्टो रिको के डेसेचेओ द्वीप के लगभग 12 मील (19 किमी) उत्तर में हुआ। नाव पर सवार अधिकांश लोग हैती के थे और संदेह है कि इसके जरिए प्रवासियों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था।

तटरक्षक बल को गुरुवार अपराह्न पानी में एक पलटा हुआ जहाज दिखाई दिये जाने की सूचना दी गयी थी। नाव में सवार लोगों ने जीवन रक्षक जैकेट भी नहीं पहनी हुई थी।तटरक्षक बल और उसकी सहयोगी एजेंसियां राहत एवं बचाव अभियान जारी रखे हुए हैं क्योंकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नाव पर कितने लोग सवार थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…