बाजार में आई तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 635 अंक से अधिक चढ़ा…
मुंबई, 13 मई। लगातार पांच कारोबारी दिन तक गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज मामूली मजबूती नजर आ रही है। शेयर बाजार ने आज 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही इसकी मजबूती घटते-घटते 0.5 प्रतिशत के करीब पहुंच गई। इस अवधि में हालांकि बाजार लगातार हरे निशान में ही बना रहा, लेकिन बिकवाली के दबाव के कारण इसकी बढ़त लगातार घटती चली गई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 635.45 अंक की मजबूती के साथ 53,565.74 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में बाजार में हल्की बिकवाली हुई, लेकिन इसके बाद कुछ देर तक तेज खरीदारी का माहौल बन गया, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 694.94 अंक की उछाल के साथ 53,625.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार इस वक्त जोरदार तेजी की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन इसी समय चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स तेजी से नीचे की ओर फिसलने लगा। हालांकि बाजार को संभालने के लिए बीच-बीच में खरीदार लिवाली भी करते रहे, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से इसमें लगातार गिरावट आती गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स को ओपनिंग के वक्त मिली बढ़त भी लगातार कम होती गई। बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 263.38 अंक की मजबूती के साथ 53,193.69 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 169 अंक की मजबूती के साथ 15,977 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद पहले 15 मिनट के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 224.30 अंक की बढ़त की छलांग लगाकर 16,032.30 पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर बिकवालों के एक्टिव हो जाने के कारण बाजार इस मजबूती को संभाल नहीं सका।
बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने कारण निफ्टी की चाल में गिरावट आनी शुरू हो गई। बीच-बीच में बाजार को संभालने के लिए खरीदारी भी होती रही, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी लगातार नीचे गिरता गया और उसकी शुरुआती बढ़त भी घटती चली गई। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 100.25 अंक की मजबूती के साथ 15,908.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पॉजिटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स के बीच आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 274.99 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,205.29 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 51.90 अंक की मजबूती के साथ 15,960.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 1158.08 अंक यानी 2.14 प्रतिशत गिरकर 52,930.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 359.10 अंक यानी 2.22 प्रतिशत का गोता लगाकर 15,808 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…