औद्योगिक सेक्टरों में बिजली कटौती से बढ़ रही उत्पादन की लागत…
नोएडा। शहर में उद्यमियों को बिजली कटौती से राहत नहीं मिल रही है। इससे फैक्टरियों में उत्पादन प्रभावित हो रहा है। बिजली गुल होने से उत्पादन की लागत भी बढ़ रही है। उद्यमी विद्युत निगम से निर्बाध बिजली आपूर्ति देने की मांग कर रहे हैं, मगर निगम की ओर से उद्यमियों को केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं।
विद्युत निगम ने शहर को नो-पावर कट जोन और नो-ट्रिपिंग जोन घोषित कर रखा है। इसके अलावा औद्योगिक सेक्टरों में बिजली आपूर्ति पर निगम विशेष निगरानी रखता है, ताकि उद्यमियों को लगातार आपूर्ति दी जा सके, मगर विद्युत निगम के तमाम प्रयासों के बाद भी उद्यमियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। एनईए के उपाध्यक्ष और मीडिया प्रवक्ता सुधीर श्रीवास्वत ने बताया कि सर्दियों में तमाम योजनाएं बनाई जाती हैं कि गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ने के बाद भी निर्बाध आपूर्ति दी जाएगी। इसके बाद भी जब गर्मी में बिजली की मांग बढ़ी तो दो से चार घंटे तक उद्यमियों को बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। इससे उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि उत्पादन के बीच बत्ती गुल होने मशीन बीच में बंद हो जाती है और पुन: उत्पादन शुरू करना पड़ता है। इससे काफी कच्चा माल खराब हो जाता है। वहीं, बिजली गुल होने पर जनरेटर चलाने पर उत्पादन की लगात भी बढ़ जाती है। ऐसे में उद्यमियों का मुनाफा काफी कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि कई बार उद्यमियों को समय पर ऑर्डर रा करने के लिए बगैर मुनाफे में ही उत्पादन करना पड़ता है।
दो से चार घंटे तक कटौती
औद्योगिक सेक्टरों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही। बुधवार को भी दो से चार घंटे तक उद्यमियों को बिजली कटौती झेलनी पड़ी। नोएडा में औद्योगिक सेक्टर को तीन फेज में बांटा गया है। फेज-1 में सेक्टर-1 लेकर सेक्टर-11 तक आते हैं। फेज-2 में एनएसईजेड, हौजरी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-80 से लेकर सेक्टर-89 तक आते हैं। फेज-3 में सेक्टर-57 से लेकर सेक्टर-69 तक आते हैं। तीनों फेज में छोटी-बड़ी मिलाकर 15 से 20 हजार औद्योगिक इकाइयां हैं। इनमें सात से आठ लाख लोग काम करते हैं। विद्युत निगम को सबसे ज्यादा राजस्व भी औद्योगिक सेक्टर से ही मिलता है। इसके बावजूद यहां पर बिजली कटौती हो रही है।
बगैर बिजली के घरों में रहना मुश्किल
शहर के आवासीय सेक्टरों में लोगों का बिना बिजली के घरों में रहना मुश्किल हो गया है। सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव निवासी अनिल चौधरी ने बताया कि गर्मी इतनी हो रही है कि बिना बिजली के घरों में रहना मुश्किल हो गया है। अधिक गर्मी के कारण सूरज की तपिश से मकान तप रहे हैं। गुरुवार को भी गांव में दो से तीन घंटे तक बत्ती गुल रही।
निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए निगम कर्मचारी और अधिकारी दिन-रात कार्य कर रहे हैं। धूप और गर्मी के बावजूद मरम्मत कार्य किया जा रहा है। औद्योगिक सेक्टरों में निर्बाध आपूर्ति का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
-वीएन सिंह, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…