न्यूज पोर्टल एसोसिएशन सीतामढ़ी के अध्यक्ष बने रामाशंकर कुमार…
सीतामढ़ी : न्यूज पोर्टल एसोसिएशन सीतामढ़ी द्वारा मंगलवार को आम बैठक बुलाई गई थी। बैठक का अहम उद्देश्य संगठन को नया रूप देने और अन्य समस्याओं / सुझावों पर विचार विमर्श हेतु था। यह बैठक चकमहिला स्थित सीतामढ़ी लाइव कार्यालय में संपन्न हुई तथा बैठक में सर्वसहमति से संगठन के रिक्त पदों को पूर्ण करने का कार्य किया गया, जिसमे रामाशंकर कुमार को अध्यक्ष, सत्यम सिंह को सचिव, सत्यम जायसवाल को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। वही कार्यकारिणी सदस्य के पदों पे सत्यम व्याहुत, रविशंकर कुमार तथा मोना पटेल को मनोनीत किया गया। संगठन के पूर्व अध्यक्ष राहुल कुमार लाठ ने नए अध्यक्ष रामाशंकर कुमार को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया तथा नए अध्यक्ष के रूप में स्वागत किया। अध्यक्ष पद पर आसीन होते ही रामाशंकर कुमार ने सभी उपस्थित सदस्य को धन्यवाद देते हुए कहा पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने हम सब की जवाबदेही है,साथियों के समस्या पर समाधान हेतु पहल करना मेरा प्राथमिकता होगा। संगठन विस्तार हेतु जल्द ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रखंड स्तरीय रिपोर्टर तक को जोड़ा जाएगा।
बैठक में राहुल कुमार लाठ, रामाशंकर कुमार, सत्यम सिंह,सत्यम व्याहुत,मोना पटेल , सत्यम जायसवाल साथ ही कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
सत्यम जायसवाल
मीडिया प्रभारी , न्यूज पोर्टल एसोसिएशन
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…