शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी…
नई दिल्ली, 11 मई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज भी कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन थोड़ी देर के कारोबार के बाद ही बाजार पर मंदड़िये हावी हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गोता लगाकर लाल निशान में पहुंच गए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 180.06 अंक की मजबूती के साथ 54,544.91 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 233.70 अंक की मजबूती के साथ 54,598.55 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स गोता लगाकर लाल निशान में पहुंच गया।
कारोबार के दौरान बाजार में रुक-रुक कर खरीदारी भी होती रही, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स संभल नहीं सका और लगातार नीचे गिरता चला गया। लगातार हो रही खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 246.39 अंक की गिरावट के साथ 54,118.46 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 30 अंक की मजबूती के साथ 16,270.05 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी लिवाली के सपोर्ट से 78.70 अंक की छलांग लगाकर 16,318.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को भी गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया।
बाजार में यदा-कदा मामूली खरीदारी भी होती रही, लेकिन कारोबार में बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा, जिसकी वजह से ये सूचकांक नीचे गिरता चला गया। शेयर बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 69.15 अंक की कमजोरी के साथ 16,170.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में मिलीजुली शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 324.17 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,689.02 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 10.40 अंक की कमजोरी के साथ 16,229.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 105.82 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 54,364.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 61.80 अंक यानी 0.38 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,240.05 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…