गुजरात ‘निडर’ क्रिकेट खेलती है : गावस्कर…
कोलकाता, 10 मई। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि आईपीएल 2022 में नवागंतुक टीम गुजरात टाइटन्स अपने पहले ही सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन इसलिये कर रही है क्योंकि वे नतीजों की चिंता किये बिना निडर होकर क्रिकेट खेल रहे हैं। गुजरात टाइटन्स इस समय 11 में से आठ मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है और उन्हें प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए सिर्फ़ एक और जीत की आवश्यकता है।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर गावस्कर ने कहा, “गुजरात इतनी आजादी के साथ खेल रही है और वे (खिलाड़ी) निडर हैं। उनके खेल में दुनिया का कोई डर नहीं है और इसलिए वे जीत रहे हैं। बेशक, आप जीतना चाहते हैं। यहां तक कि जब आप अपने ही मैदान में खेल रहे हों, लेकिन हारने का मतलब यह नहीं है कि दुनिया ख़त्म हो गयी, यही वह तरीका है जिसके साथ वे पिच पर कदम रख रहे हैं। वे अपने खेल का आनंद ले रहे हैं और सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं।” पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी लखनऊ सूपरजाइंट्स के ख़िलाफ़ मंगलवार को होने वाले मैच में गुजरात को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, “गुजरात लखनऊ के ख़िलाफ़ यह मैच जीतकर प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली पहली टीम होगी। हार्दिक पांड्या की टीम बहुत मज़बूत है। राशिद ख़ान बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं और कोच आशीष नेहरा उन्हें आवश्यक आत्मविश्वास दे रहे हैं। इस टीम को हराना बहुत मुश्किल है।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…