अमेरिका के सूखते सबसे बड़े जलाशय में मिले मानव अवशेष…
वाशिंगटन, 10 मई। अमेरिका के तेजी से सूखते सबसे बड़े जलाशय लेक मीड में एक शव मिलने के एक सप्ताह बाद कई मानव अवशेष मिले हैं। लाशय से मिले नये मानव अवशेषों के बारे में पार्क के कर्मी को शनिवार को सूचना दी गयी।
गौरतलब है कि पहली बार एक मई को इस जलाशय से एक शव मिला था। जांचकर्ताओं ने कहा कि यहां मिला शव 1970-80 के दशक का था, जिसकी गोली मारकर हत्या कर की गयी थी। इसी दौरान पुलिस ने कहा कि जलाशय के नीचे जाने पर और शव मिलेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लेक मीड का स्तर 2000 के बाद से नीचे आता जा रहा है और पिछले कई वर्षों में सूखे की स्थिति बिगड़ती जा रही है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसा हो रहा है। पिछले महीने जलाशय में पानी का स्तर काफी कम हो गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…