अर्जुन कपूर ने बॉडी ट्रांसफॉर्फेशन की तस्वीर शेयर की…
मुंबई, 10 मई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर बॉडी ट्रांसफॉर्फेशन की तस्वीर शेयर की है। अर्जुन कपूर ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वाली तस्वीर शेयर की है, जिसे पूरा करने में उन्हें 15 महीने लग गए। अर्जुन कपूर ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसे पोस्ट करते हुए अर्जुन ने वेट लॉस और प्राउड फील करने जैसी बातें कही हैं। अर्जुन ने बताया है कि इस ट्रांसफॉर्मेशन में में उन्हें 15 महीने लग गए। अर्जुन कपूर ने अपनी यह तस्वीर शेयर करते हुए कहा है, “हैश टैग वर्कइनप्रोग्रेस जिसे अब 15 महीने होने को हैं। मुझे काफी क्यूट लग रहा है और यकीनन मैं इसे बाद में डिलीट नहीं करने वाला क्योंकि मुझे अपनी इस जर्नी पर काफी गर्व है। फरवरी 2021 से मई 2022, यह काफी मुश्किल भरा रहा और मुझे खुशी इस बात की है कि मैं ट्रैक पर रहा। य़ह मानता हूं कि कोर्स पर टिके रहना बहुत ही मुश्किल भरा था।” अर्जुन कपूर ने लिखा है, “हैश टैग मंडेमोटिवेशन अब मैं हूं न कि इंस्टाग्राम पर खुद से प्यार करने वाले कोई और। मुझे ऐसा महसूस किए हुए अभी कुछ ही समय हुआ है। यह मैं हूं यह जो है वो मैं हूं(इसमें मेरे सीने के बाल भी शामिल हैं)।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…