चिप की किल्लत के बीच बीएमडब्ल्यू ने एंड्रॉएड ऑटो और कार प्ले के बिना शिपिंग शुरू की…

चिप की किल्लत के बीच बीएमडब्ल्यू ने एंड्रॉएड ऑटो और कार प्ले के बिना शिपिंग शुरू की…

सैन फ्रांसिस्को, 08 मई। वैश्विक स्तर पर चिप की किल्लत के बीच लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लयू के कुछ कारों के एंड्रॉएड ऑटो और कार प्ले के बिना शिपिंग किये जाने की खबर है। 9टू5 गूगल ने मीडिया में आई रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि कुछ ग्राहकों ने शिकायत की है कि उनकी नई बीएमडब्ल्यू कार एंड्राएड ऑटो या कार प्ले को सपोर्ट नहीं करती है।

2019 से 2020 तक बीएमडब्ल्यू का हर मॉडल एंड्राएड ऑटो को सपोर्ट करने वाला था। रिपोर्ट में कहा गया है कि गाड़ियों को समय पर गंतव्य पर पहुंचाने के लिये वाहन कंपनी ने आपूर्तिकर्ता को बदल दिया और ऐसी चिप का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, जिसमें एंड्राएड ऑटो या कार प्ले के लायक सॉफ्टवेयर नहीं है। हालांकि बीएमडब्ल्यू के ग्राहकों के लिये राहत की बात है कि कंपनी ने कहा है कि ग्राहक जून के अंत तक ओवर द एयर अपडेट को रिसीव करेंगे जिससे एंड्रॉएड ऑटो और कार प्ले काम करने लगेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…