*पारिवारिक विवाद में हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या,*

*पारिवारिक विवाद में हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या,*

*परिवार में कोहराम*

*गाजियाबाद, 08 मई।* मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के संजयनगर सेक्टर.23 में रहने वाले हेड कांस्टेबल ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह पत्नी व बच्चों को उनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हेड कांस्टेबल द्वारा फांसी लगाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि हेड कांस्टेबल ने पारिवारिक विवाद में मौत को गले लगा लिया। शनिवार को उनका पत्नी से झगड़ा होने की बात सामने आई है।

एसएचओ मधुबन बापूधाम सुनील कुमार ने बताया कि मूलरूप से बिजनौर निवासी इरशाद अहमद (40) यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। नंदग्राम थाने की सिहानी चुंगी पुलिस चौकी पर उनकी तैनाती चल रही थी। वह पत्नी व बच्चों के साथ संजयनगर सेक्टर.23 में किराए के मकान में रहते थे। रविवार सुबह सूचना मिली कि इरशाद ने कमरे में फं दा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद मौके पर जाकर जांच.पड़ताल की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसएचओ का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शुरूआती जांच में पता चला है कि शनिवार रात इरशाद का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद इरशाद ने देर रात उस वक्त फांसी लगा ली जिस वक्त पत्नी व बच्चे सोए हुए थे। रविवार सुबह सोकर उठे तो परिजनों को घटना का पता चला। जिसके बाद इरशाद के परिजनों में कोहराम मच गया।

विभाग के हेड कांस्टेबल द्वारा आत्महत्या करने की घटना का पता लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हेड कांस्टेबल को संजयनगर सेक्टर.23 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल लाया गया तो अधिकारियों व सहकर्मियों का जमावड़ा वहां भी लगा रहा। घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक व्याप्त है। एसएचओ का कहना है कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद इरशाद अहमद का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं, इरशाद को जानने वाले क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वह काफी हसमुख और व्यवहार कुशल थे। उन्हें देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सका कि वह किसी तनाव में जी रहे थे।