पुलिसकर्मी बनकर महिला से एक लाख रुपये से अधिक के जेवर लूटे…
ठाणे (महाराष्ट्र), 07 मई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चार अज्ञात लोगों ने पुलिसकर्मी बनकर 60 वर्षीय महिला के 1.2 लाख रुपये मूल्य के गहने लूट लिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोनगांव पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई जब मुंबई निवासी पीड़िता नासिक राजमार्ग पर ठाणे की ओर जा रही थी। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स बाइक पर सवार अज्ञात आरोपियों ने डोंगराली में पीड़िता के ऑटोरिक्शा को रोका और एक पहचान पत्र दिखाया और खुद को पुलिसकर्मी बताया। अधिकारी ने कहा कि इन लोगों ने कथित तौर पर आगे बढ़ने से पहले महिला को अपने गहने एक पैकेट में सुरक्षित रखने के लिए कहा और उसकी पैकिंग में मदद करने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि आरोपी ने एक पैकेट बनाया और उसे महिला को सौंप दिया और बाद में जब पीड़िता ने पैकेट की जांच की तो उसने पैकेट को खाली पाया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहित (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 170 (एक लोक सेवक का रूप धारण करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…