युवक को उठा ले गए दबंग, पहले गोली मारी, फिर सिर कलम किया…
युवक पीसीएस की प्री परीक्षा कर चुका है उत्तीर्ण…
फर्रुखाबाद, 07 मई। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में शनिवार सुबह हत्या की वारदात ने लोगों का दिल दहला दिया। पड़ोस में रहने वाले दबंग ने साथियों के साथ पहले माता-पिता को गोली मारी। इसके बाद उनके बेटे को उठा ले गए। कुछ दूर ले जाकर हाथ-पैर बांधकर गोलियों से भून दिया। गोली मारने के युवक का सिर कलम कर दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा का कहना है कि हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक अमृतपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव अमृतपुर निवासी दिनेश की गांव के अरुण से पुरानी रंजिश है। यह विवाद कूड़ा डालने की जगह को लेकर है। दिनेश ने बताया कि शनिवार सुबह रोजाना की तरह उनका पुत्र पीयूष (22) जल चढ़ाने के लिए घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी लेने गया था। इस दौरान अरुण अपने साथी रामबाबू, विपिन, विनोद, राजेन्द्र और अपने परिवार के आठ-दस लोगों के साथ असलहा लेकर पहुंच गया। यह लोग पीयूष को उठाने लगे तो मां मीरा और उन्होंने विरोध किया।
बताया गया है कि दबंगों ने दिनेश और उनकी पत्नी मीरा को गोली मार दी। इसके बाद उनके बेटे को उठा ले गए और गांव से कुछ ही दूरी पर ले जाकर उसे गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पीयूष की गर्दन काट दी और हवा में गोली चलाते हुए फरार हो गए। इस घटना से पूरे गांव में दहशत है। पीयूष पीसीएस की प्री-परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की है। घायलों को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच एसपी भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…