मुंबई : ‘भूल भुलैया 2’ का प्रमोशन करने रात को नाइटक्लब पहुंचे कार्तिक आर्यन, फैंस के साथ किया डांस…
मुंबई, 07 मई। बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के प्रमोशन के लिए मुंबई में क्लब-होपिंग के लिए निकले। एक्टर ने शहर के चार पॉपुलर नाइट क्लबों में अपने फैंस के साथ जिग-जैग चैलेंज किया। शुक्रवार की रात एक्टर ने मुंबई के चार अलग-अलग नाइट क्लबों में जाकर फैन्स के साथ डांस किया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह फैंस के साथ जिगजैग स्टेप करते हुए नजर आ रहे है। फैंस को हूटिंग और डांस करते देखा जा सकता है। उन्होंने पब क्रॉल के बीच अपनी कार से एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- तेरी आंखें भूल भुलैया। देर रात प्रमोशन और फैंस के साथ बातचीत के बाद, स्टार ने सुबह दुबई के एक फुटबॉल इवेंट में शामिल होने के लिए उड़ान भरी। 20 मई को ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज होने के बाद, कार्तिक ‘शहजादा’, ‘कैप्टन इंडिया’, ‘फ्रेडी’ और साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म जैसी बड़ी बजट की फिल्मों में नजर आएंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…