इराक में रक्तस्रावी बुखार से आठ लोगों की मौत…
बगदाद, 07 मई। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में (रक्तस्रावी बुखार) हेमोरेजिक वायरल फीवर (वीएचएफ) से आठ लोगों की मौत हो गई हैं। मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि देश में इस बुखार के अब तक करीब 40 मामले समाने आए हैं। जिनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने कहा कि धी कार प्रांत में संक्रमण के 23 मामले सामने आए है और पांच लोगों की मौत हुई हैं। उन्होंने किरकुक प्रांत में ताजा मौतों की पुष्टि की हैं। उन्होंने कहा कि वीएचएफ का पहला मामला घी कार प्रांत में पिछले महीने सामने आया था उसके बाद इस बीमारी के मामले कई प्रांतों में सामने आए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…