रूस ने किया पनडुब्बी रोधी मिसाइल प्रणाली का परीक्षण…
मॉस्को, 06 मई। रूसी प्रशांत बेड़े के एक युद्धक पोत ने जापान सागर में पनडुब्बी रोधी मिसाइल प्रणाली का परीक्षण किया है।
बेड़े के मीडिया कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कार्यालय की तरफ से कहा गया, ”रूस द्वारा निर्मित जहाज ग्रेमाशची युद्धक पोत के प्रशांत बेड़े ने जापान सागर में नवीनतम ओवेट पनडुब्बी रोधी मिसाइल प्रणाली लॉन्च की।”
उल्लेखनीय है कि प्रशांत बेड़े में 15 जहाज और आपूर्ति के काम में सहायक पोत परीक्षण क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
ओटवेट पनडुब्बी रोधी मिसाइल प्रणाली को युद्धक पोत पर तैनात यूनिवर्सल लॉन्चरों के लिए डिजाइन किया गया है। इससे ओनिक्स और कैलिबर मिसाइलों को लॉन्च किया जा सकेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…